ऐसे वक्त में जब फिल्मों को जल्दी से जल्दी पूरा करके रिलीज करने की होड़ लगी है, एक फिल्म ऐसी भी बन रही है, जिसे आज जीवित कोई भी शख्स शायद ही देख पाए, क्योंकि यह करीब सौ साल बाद रिलीज होगी.इंटरेस्टिंगली, इस फिल्म का टाइटिल भी यही कहता है, जो अभी ऊपर आपने पढ़ा है. ‘100 ईयर्सः द मूवी यू विल नेवर सी’ नाम की इस फिल्म की कंटेंट में जो सीक्रेट है, उसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है, क्योंकि इसका खुलासा होने में सौ साल लगने वाले हैं.
जाॅन माॅकोविच स्टारर और राॅबर्ट राॅड्रिग्ज (स्पाई किड्स फेम) की यह फिल्म लुई 13थ की एक बोटल से इन्सपायर्ड है, जो सौ साल बाद खोली गई थी. फिल्म के तीन टीजर्स रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें उन्होंने नेक्स्ट 100 ईयर्स के लिए तीन पाॅसिबल फ्यूचर्स को इमेजिन किया है. फिल्म को इसकी रिलीज तक एक बुलेटप्रूफ कांच से बनी बोतल में बंद करके फ्रांस में मौजूद एक हाईटेक सेफ में बंद कर के रख दिया जाएगा, जो 18 नवंबर 2115 को शेड्यूल्ड फिल्म के प्रीमियर के दिन खुद खुल जाएगी. प्रीमियर के लिए एक हजार गेस्ट्स की लिस्ट बनाई गई है, जिन्हें इन्विटेशन भेजा जाएगा और उनकी ओर से उनकी उस समय मौजूद जेनरेशन प्रीमियर में मौजूद रहेगी.

