प्रीमियर बैडमिंटन लीग का सेकेंड सीजन एक जनवरी से स्टार्ट होने जा रहा है. इस 15 डेज लाॅन्ग इवेंट को देश के हैदराबाद, बंगलुरू, मुंबई, चेन्नई, नई दिल्ली और लखनऊ स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेडियमों में खेला जाएगा.
कुछ दिनों पहले, इसके लिए प्लेयर्स की आॅक्शन का प्रोसेस कम्पलीट होकर चुका है, जिसमें वूमैन प्लेयर्स में कैरोलिना मैरिन (61.5 लाख), पी.वी.सिंधु (39 लाख) और साइना नेहवाल (33 लाख) तथा मेल प्लेयर्स में जेन ओ जार्गेन्सन (59 लाख), श्रीकांत किदंबी (51 लाख) व विक्टन एक्सेल्सेन (39 लाख) मेन अट्रेक्शन रहे.
लीग के टूर्नामेंट में अवध वरियर्स, मुंबई राॅकेट्स, देहली एकर्स, हैदराबाद हंटर्स और बंगलुरू ब्लाॅस्टर्स जैसी टीमें मुकाबले में होंगी.

