रिक्शा तो धीरे-धीरे देश के शहर-कस्बों में घुसपैठ कर ही रही है, अब इलेक्ट्रिक टैक्सी भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. देश में इलेक्ट्रिक टैक्सी को लाॅन्च करने के लिए नागपुर को चुना गया है, जहाँ 26 मई को, केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष में, इसका पहला रन होगा.
इसके लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा को 200 यूनिट्स का आॅर्डर दिया गया है, जिनके परिचालन का जिम्मा नागपुर नगर निगम संभालेगा.इसके बाद इन्हें पूरे देश में चलाया जाएगा और वर्ष 2030 तक देश भर में चलने वाले अधिकतर वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास किया जाएगा.
yes
(0)no
(0)

