अंधेरे की ताकतों के खिलाफ
अगर आप स्टारवार्स सीरीज के दुनिया भर में फैले फैंस में से हैं तो यह वीडियोगेम आपको बहुत फेमिलियर और इंटरेस्टिंग लगेगा. स्टारवार्सः नाइट्स आॅफ द ओल्ड रिपब्लिक जिसे शाॅर्ट में कोटाॅर कहा जाता है, थ्राॅन ट्रिलोजी का एक पार्ट है. यह एक ऐसा गेम है जो स्टारवार्स से भी चार हजार साल पहले के ब्रह्मांड में ले जाता है.
जेडी और सिथ की लड़ाई के बीच आप भी एंटर होते हैं और वूकी होमवर्ल्ड और जेडी अकादमी जैसी कई अनदेखी जगहों पर जाते हैं. इस रोल प्ले गेम में आपको तय करना है कि आप अंधेरे की ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे या इनके साथ. इस गेम का दूसरा पार्ट ‘द सिथ लाॅर्ड इसके पांच साल बाद की दुनिया में ले जाता है और तीसरा यानी आखिरी पार्ट द ओल्ड रिपब्लिक, पहले दोनों गेम्स के तीन सौ साल बाद की दुनिया में. इनमें आपका रोल आपके उस फैसले पर डिपेंड करता है, जो आपने कोटाॅर में लिया था.

