2050 तक दुनिया में चौथी सबसे बड़ी आबादी, 13.2 प्रतिशत, ऐसे लोगों की होगी, जो किसी भी धर्म से जुडे हुए नहीं हैं. पीयू रिसर्च सेंटर की ओर से की गई स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है कि अगले चार दशक में ईसाई सबसे बड़े धार्मिक समूह होंगे लेकिन इस्लाम किसी भी अन्य धर्म की तुलना में तेजी से बढ़ेगा.
सर्वे के मुताबिक हिंदू 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी, 14.9 फीसदी, होगी, जबकि भारत इंडोनेशिया को पीछे छोड़कर मुस्लिमों की सर्वाधिक आबादी वाला राष्ट्र होगा. जारी आंकड़ों के मुताबिक हिंदुओं की आबादी पूरी दुनिया में 34 फीसदी बढ़ेगी और यह 2050 तक करीब एक अरब से 1.4 अरब तक होगी.
yes
(0)no
(0)

