रीयल लाइफ फ्रेंड्स और रील लाइफ ब्रदर्स अमिताभ और ़ऋषि कपूर करीब 25 सालों के अंतराल के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने की तैयारी में हैं. लेकिन इस बार वे हम उम्र पात्रों की नहीं, बल्कि ऐसे गुजराती बाप-बेटे की भूमिका निभाएंगे, जिनकी आपस में नहीं बनती.
एक गुजराती कहानी पर बन रही इस रोमांटिक काॅमेडी में अमिताभ अब तक के सबसे ज्यादा बूढ़े पात्र को निभाएंगे, जिसकी उम्र फिल्म में 102 साल बताई गई है, जबकि उनके बेटे बने ऋषि 75 साल के दिखाए गए हैं, जो हकीकत में अमिताभ की उम्र है.अमिताभ और ऋषि कपूर की जोड़ी ने एक दौर में अमर अकबर एंथनी, कभी-कभी, नसीब और कुली जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. आखिरी बार वे दोनों अजूबा में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लाॅप हुई थी.

